संजय दत्त के प्रेम संबंधों की दास्तान, जानें कितनी महिलाओं के साथ…
संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ होने जा रही है, इस मूवी के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं. 24 अप्रैल को इस फिल्म का ‘टीजर’ रिलीज़ किया गया था और 30 मई को ट्रेलर. ट्रेलर देख कर ही यह समझ आ गया है कि फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को शामिल किया गया है, जिसे देखना दर्शकों के लिए रोचक होगा. ट्रेलर में एक पत्रकार संजय दत्त से पूछती है तुम कितनी औरतों के साथ सो चुके हो तो वो कहता है प्रोस्टीच्यूट को छोड़ दूं तो 350 मान कर चलो… यह तो बात हुई उनके ऐसे संबंधों की जिसे दुनिया नहीं जानती, पर कुछ ऐसे संबंध भी हैं जिन्हें दुनिया जानती है और जिनपर बात करती है, तो आइए जानें ‘संजू बाबा’ संजय दत्त के वैसे ही प्रेम संबंधों को.
संजय दत्त –टीना मुनीम
संजय दत्त और टीना मुनीम बचपन के दोस्त थे. बचपन की दोस्ती धीरे -धीरे प्यार में बदल गयी. संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी में टीना मुनीम हीरोइन थी. पर ये संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. संजय दत्त की हैवी ड्रिंकिंग हैबिट के चलते रिश्ते में दरार आ गयी और टीना मुनीम राजेश खन्ना के प्यार में पड़ गयीं.
संजय -रिचा शर्मा
जब से एक लोकल मैगज़ीन में संजय दत्त ने रिचा शर्मा की तस्वीर देखी थी, तभी से वे उस पर फ़िदा हो गए थे. किसी तरह से उन्होंने रिचा शर्मा के टेलीफोन नंबर का जुगाड़ किया और फिर उसे बार- बार फोन करने लगे. फाइनली 1987 में जब रिचा ऊटी में ‘आग ही आग’ फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो संजय दत्त ने उन्हें प्रपोज किया. शुरुआत में ऋचा फैसला नहीं ले पा रही थीं लेकिन संजय दत्त हार मानने वालों में से नहीं थे. अंततः दोनों ने 1987 में शादी कर ली. 1988 में दोनों को त्रिशला नाम की बेटी भी हुई. त्रिशला के जन्म के दो महीने बाद ही रिचा कैंसर से पीड़ित हो गयीं. दुर्भाग्य से दोनों अलग हो गए. 10 दिसंबर 1996 को रिचा ने न्यू यॉर्क में अपने माता पिता के घर में अंतिम सांस ली.
संजय दत्त-माधुरी दीक्षित
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का रोमांस परी कथाओं सरीखा था. दोनों ने सबसे पहले 1988 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ फिल्म में साथ काम किया था. पर 1991 में साजन में साथ काम करते हुए दोनों साथ हुए. फिल्म में रोमांस करते हुए दोनों ने रियल लाइफ में भी एक दूसरे को दिल दे दिया. दोनों उस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे थे और मीडिया उनके अफेयर पर लट्टू हुआ जा रहा था. दोनों शादी की प्लानिंग भी कर चुके थे पर माधुरी दीक्षित के पिता इस संबं के खिलाफ थे क्योंकि संजय दत्त उस समय रिचा के साथ वैवाहिक बंधनों में बंधे थे और उनकी एक बेटी भी थी.
उसी बीच 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट काण्ड में संजय दत्त AK 56 हथियार रखने के आरोप में जेल भेज दिए गए. फिर माधुरी दीक्षित ने उनसे दूरी बना ली और अंततः श्री राम नेने से विवाह कर लिया.
उसके बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित दोनों ने एक दूसरे से पब्लिक इवेंट्स में भी दूरी बनाए रखी है. कहा जाता है कि ‘संजू’ बायोपिक बनने के दौरान माधुरी दीक्षित ने फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी से फ़ोन करके अपने संबंधों को फिल्म से अलग रखने की अपील की. अब हिरानी ने इस अपील पर कितना गौर फरमाया है, ये तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.
संजय दत्त -रिया पिल्लई
माधुरी दीक्षित से अलग होने के बाद संजय दत्त ने सोशलाइट मॉडल रिया पिल्लई को डेट करना शुरू किया. दोनों ने 1998 में शादी कर ली. कुछ समय तक शादी ठीक ठाक चली, फिर संजय दत्त के अफेयर की खबरें उड़ने लगीं,. कुछ साल अलग रहने के बाद 2005 में दोनों के बीच तलाक हो गया. रिया पिल्लई फिर टेनिस खिलाड़ी लियेंडर पेस के साथ लिव-इन में रहने लगी.
संजय –नादिया
संजय के करीबियों का कहना है कि नादिया जो इंडो अफगान हैं, संजय दत्त की जिंदगी में रिया पिल्लई के आने से भी पहले से थी. उनके संबंध शादी के बाद भी चल रहे थे. जब संजय दत्त 2002 में कांटे फिल्म कर रहे थे, उस समय दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इस संबंध के चलते संजय दत्त और रिया पिल्लई की शादी खटास में पड़ गयी. लेकिन कुछ सालों के बाद ये दोनों भी अलग हो गये और लोग कारणों के बारे में अनुमान लगाते रह गए.
संजय दत्त- लिजा रे
संजय दत्त और लिजा रे के बीच संबंध कम समय तक चला. संजय दत्त पत्नी के देहांत के बाद डिप्रेस्ड थे और 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट को लेकर क़ानूनी झंझटों में फंसे थे. लेकिन संजय दत्त इस संबंध को लेकर बहुत खुले नहीं थे और जल्द ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
रेखा- संजय दत्त
1984 में रेखा और संजय दत्त ‘ज़मीन आसमान’ फिल्म में काम कर रहे थे. उनके अफेयर की अफवाह उस समय उड़ने लगी. कुछ तो यहां तक कहने लगे कि दोनों ने शादी कर ली है. ये अफवाहें इतनी मज़बूत हो गयी कि संजय दत्त को इन अफवाहों को ना कहना पड़ा एक मैगज़ीन में इंटरव्यू देकर. अफवाह ये भी है कि रेखा ने संजय दत्त के साथ एक शोर्ट अफेयर किया, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन को जलाना चाहती थी.
संजय दत्त-मान्यता
कई प्रेम संबंधों से गुजरते हुए संजय दत्त को मान्यता के साथ संबंधों में स्थिरता मिली. मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली दिलनवाज़ शेख उर्फ़ मान्यत्ता दत्त ने संजय दत्त के जीवन को एक ठहराव दिया. 2008 में दोनों ने गोवा के ताज exoticaहोटल में शादी कर ली. 2010 में दोनों को जुड़वां बच्चे हुए: शाहरान और इकरा दत्त. आज मान्यत्ता संजय दत्त की घर और कंपनी बखूबी संभाल रही हैं. संजय दत्त भी अपने व्यक्तिगत जीवन में जिम्मेवार हो चले हैं और अपनी अगली फिल्म ‘भूमि’ के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और साथ ही अपनी बायोपिक ‘संजू’ का भी जिसे 29 जून को रिलीज़ होना है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]