एनडीए के भोज में जुटे नीतीश सहित कई बड़े नेता, एकजुटता की बात दोहराई
पटना : आज रात एनडीए के भोज में ऐसा कुछ भी घटित नहीं हुआ, जिसे देखकर यह कहा जाये कि 2019 के चुनाव में कुछ अनोखा घटित होगा, लेकिन यह राजनीति है और यहां ऊंट किस करवट बैठेगा यह बताना टेढ़ी खीर ही साबित होता है, बहरहाल भोज से जो खबर छनकर सामने आयी है, वह यह है कि एनडीए एकजुट है और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को छोड़ दें तो अन्य सभी दलों के बड़े नेता इकट्ठा हुए. भोज में राजनीति की जगह आपसी बातचीत होती रही. सभी दलों के नेता एनडीए की एकजुटता को कायम रहने की भविष्यवाणी करते नजर आये. साथ ही सभी नेताओं ने सिरे से एनडीए में फूट की खबर को खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि जोकीहाट उपचुनाव में मिली हार के बाद यह कयास लगाये जाने लगे थे कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार नहीं होंगे साथ ही सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा शुरू हो गयी थी. कयासों को बल इसलिए भी मिला कि नीतीश कुमार ने केसी त्यागी और जदयू के अन्य नेताओं के साथ लंबी बैठक की जिसमें प्रशांत किशोर भी मौजूद थे.
BJP’s Bihar unit hosted dinner for NDA allies in Patna. CM Nitish Kumar and Union Minister Ram Vilas Paswan also present pic.twitter.com/YKn7YiBFSM
— ANI (@ANI) June 7, 2018
हालांकि सुशील मोदी लगातार यही कहते रहे कि देश में एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी है लेकिन बिहार में नीतीश कुमार हैं, जिनके काम और नाम पर हमें वोट मिलेगा.इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं और कहीं कोई मतभेद नहीं है. वहीं, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. कोई नाराज नहीं है. इस मामले में सफाई देते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का विमान छूट जाने की वजह से वे नहीं आ पाये. उन्होंने इस सहभोज में पार्टी के अन्य नेताओं को शामिल होने के लिए कहा है.
वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि यहां एनडीए में चार दल शामिल हैं. इसलिए इस बार इस सहभोज में ज्यादा भीड़ भाड़ दिख रही है. सीटों के बंटवारा के बारे में उन्होंने कहा कि अनेक ऐसे अवसर आये हैं, जब सहयोगी दलों के साथ मिल बैठ कर सहमति बनी है. इस बार भी ऐसा ही होगा. नागमणि के बयान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग पार्टियों की राय अलग-अलग होती है. लेकिन, इस वक्त नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और बिहार में एनडीए का चेहरा हैं.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]