श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने कुत्ते से की गौरी लंकेश की तुलना, कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया
बेंगलुरू : पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक द्वारा दिये गये बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि एक पत्रकार की तुलना कुत्ते से करना शर्मनाक है.
तिवारी ने कहा कि एक पत्रकार की तुलना कुत्ते से करना घटिया मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने पूछा कि क्या मोदी इन टिप्पणियों की निंदा करेंगे या नहीं.
Disgusting,nauseating, revolting…vigilante group Sri Ram Sene’s Head Pramod Muthalik compares assassinated journalist Gauri Lankesh to a dog. Mr Prime Minister @narendramodi you did not condemn Gauri Lankesh’s murder are you now going to condone this too https://t.co/V3do2n5wIv
— Manish Tewari (@ManishTewari) June 18, 2018
तिवारी ने ट्विटर पर लिखा , ‘ यह घिनौना और वमनकारी है . उन्होंने लिखा , ‘ श्रीमान प्रधानमंत्री आपने गौरी लंकेश की हत्या की निंदा तो नहीं की थी , अब क्या इसे भी आप अनदेखा करेंगे.’ उल्लेखनीय है कि अंधविश्वास विरोधी एवं तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर , वाम नेता गोविंद पानसारे , कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी और लंकेश की हत्या के संदर्भ में मुथालिक ने कहा था , ‘ हर कोई कह रहा है कि गौरी लंकेश की हत्या की साजिश हिंदू समूहों ने रची. लेकिन महाराष्ट्र में दो हत्याएं हुई , कर्नाटक में दो हत्याएं हुई , वे कांग्रेस के शासन में ही हुईं उस समय किसी ने कुछ नहीं कहा था. ‘
मुथालिक ने कहा ,‘ कर्नाटक में हर बार किसी कुत्ते के मरने पर आप मोदी से प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं ?’ हालांकि बाद में मुथालिक ने स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने गौरी लंकेश की तुलना कुत्ते से नहीं की थी , वह केवल इतना जानना चाह रहे थे कि प्रधानमंत्री को हर मौत (राज्य में होने वाली) पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए या नहीं.
गौरी लंकेश की हत्या मामले में मुख्य आरोपी परशुराम बाघमारे के साथ तसवीर सामने आने के बाद प्रमोद मुथालिक विवादों में हैं, हालांकि उन्होंने कहा था कि साथ में तसवीर होने से कोई हमारे संगठन का सदस्य नहीं हो जाता. हम कई जगह पर जाते हैं, जहां हमारे साथ कई लोग तसवीर खिंचवाते हैं.
यह भी पढ़ें :-
नीतीश ने मांगा बिहार के लिए विशेष दर्जा, आनाकानी करते दिखे भाजपा नेता
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]