बिहार के अररिया में सड़क दुर्घटना, छह बच्चे की मौत, छह घायल
अररिया : बिहार के अररिया जिले में आज सुबह हुई भीषण सड़क हादसे में छह बच्चों की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हैं. घायलों में से एक बच्चे की हालत चिंताजनक है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना जिले के ताराबाड़ी थाना के चिकनी गांव के पास हुई, जहां एक बाराती गाड़ी, स्कॉर्पियो पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी, जिससे घटनास्थल पर ही छह बच्चों की मौत हो गयी.
#SpotVisuals: 6 children dead, 1 rescued after a car they were travelling in fell into a pond in Ararriya’s Tarabadi #Bihar pic.twitter.com/lJMpQYyXVF
— ANI (@ANI) June 19, 2018
मीडिया में आयी खबरों के अनुसार घटना के चश्मदीदों ने बताया कि स्कॉर्पियो बारात से कुर्साकांटा के चिकनी गांव से बौंसी थाना क्षेत्र के डोरियारी लौट रही थी. लौटने के क्रम में ताराबाड़ी थाना के दभरा गांव के पास सड़क पर अचानक एक बच्चा आ गया. जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. . घायलों का इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]
बहुत ही दुखद एवं असहनीय !