खूंटी गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
रांची: खूंटी में पांच लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड डीजीपी पत्र लिखा है, जिसमें उनसे यह मांग की गयी है कि वे घटना और कार्रवाई के संबंध में आयोग को विस्तार से बतायें.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी तरफ से मामले की जांच करने और सिफारिशों को प्रस्तुत करने के लिए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है.
Commission has written to Jharkhand DGP directing him to apprise NCW about detailed action taken. NCW has constituted three-member inquiry team to investigate into the case & submit recommendations: National Commission for Women (NCW) on gang-rape of activists in Khunti. pic.twitter.com/MSmgg5p7S8
— ANI (@ANI) June 22, 2018
गौरतलब है कि झारखंड के खूंटी जिले में मंगलवार 19 जून को पांच लड़कियों के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी.
कल शाम झारखंड के खूंटी जिला में अड़की थाना अंतर्गत मंगलवार को आशा किरण संस्था की पांच लड़कियों के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बारे में डीआईजी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पुष्टि कर दी. उन्होंने बताया कि पथलगड़ी के समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया है. यह दिल दहला देने वाली घटना तब हुई थी जब मंगलवार को यह लड़कियां नुक्कड़ नाटक करने गयी थीं. डीआईजी ने बताया कि हथियार के बल पर इन लड़कियों का अपहरण हुआ और फिर घटना को अंजाम दिया गया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शाम को पीड़िताओं को छोड़ दिया. डीआई जी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि एक फादर की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है. लड़कियों का अपहरण भी मिशन स्कूल से ही किया गया था. देर रात एक पीड़िता का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया थाो आरोपियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है.
गौरतलब है कि पांचों लड़कियां इलाके में पलायन और मानव तस्करी (human trafficking) के खिलाफ जागरूकता का काम करती हैं.
पांचों लड़कियां आशा किरण नामक संस्था से जुड़ीं हैं और उन्हीं के लिए काम करती हैं. इनके अपहरण और उनके साथ गैंगरेप की घटना मंगलवार की है, आशा किरण संस्था के लोगों ने इस संबंध में खूंटी पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की , तो संस्था ने इस संबंध में रांची पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करायी, तब जाकर पुलिस हरकत में आयी है. हालांकि पुलिस के आला अधिकारी आज सुबह तक इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे और ना ही आधिकारिक रूप से कोई यह कह रहा है कि आखिर लड़कियों के साथ क्या हुआ और वे अभी कहां हैं.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]