प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में मेट्रो रेल के लिए ई श्रीधरन समिति को मंजूरी दी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिये दिल्ली मेट्रो, मुदंका से बहादुरगढ़ सेक्शन के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने मेट्रो रेल प्रणालियों के मानकों को निर्धारित करने के लिए ई. श्रीधरन की अध्यक्षता वाली समिति की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
Prime Minister Narendra Modi has approved the setting up of a committee headed by E. Sreedharan, to lay down standards for metro rail systems in India. pic.twitter.com/yeakZOkXGt
— ANI (@ANI) June 24, 2018
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा और दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं , मैं खुश हूं कि बहादुरगढ़ दिल्ली मेट्रो से जुड़ गया. गुरूग्राम और फरीबादाब के बाद यह तीसरी जगह है जो दिल्ली मेट्रो से जुड़ गयी है. उन्होंने कहा कि मैं यह चाहता हूं कि मेकिंग इंडिया को बुस्ट करने के लिए मेट्रो की कोच भारत में बनायी जाये. दिल्ली मेट्रो के निर्माण में हमें अन्य देशों ने मदद की थी आज हम उनकी मदद कोच निर्माण में कर रहे हैं.
वहीं आज ‘ मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में बेंगलुरू में ऐतिहासिक घटना हुई. भारत के साथ अफगानिस्तान ने अपना पहला मैच खेला. वह विश्व क्रिकेट के लिए ऐसेट के समान है. वहीं प्रधानमंत्री ने आज मन की बात में योग दिवस का भी जिक्र किया और कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी सेना के तीनों अंगों ने जमीन, वायु और जल पर योग किया.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]