सउदी अरब में महिलाओं को मिला ड्राइविंग का अधिकार, खुशी से सड़कों पर गाड़ी लेकर निकली महिलाएं
रियाद : सउदी अरब ने आज महिलाओं के ड्राइविंग पर लगा बैन हटा लिया है और महिलाएं वहां आज से सड़कों पर गाड़ी दौड़ाती दिख रहीं हैं. कहना ना होगा कि वे गाड़ियां तो सड़कों पर दौड़ा रहीं हैं, लेकिन उन्हें एहसास आसमान में उड़ने सा हो रहा है.
As #SaudiArabia lifts its longstanding ban on women drivers, women seen driving for the first time. Visuals from Riyadh pic.twitter.com/Gy5HlnhPUP
— ANI (@ANI) June 24, 2018
रियाद में कई महिलाएं सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाती दिख रहीं हैं और वे काफी खुश भी नजर आ रहीं हैं. सउदी अरब विश्व का एकमात्र देश था जहां महिलाओं के ड्राइविंग करने पर प्रतिबंध था, लेकिन अब पूरे विश्व में महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार मिल गया है. यह फैसला क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 कार्यक्रम का हिस्सा है, ताकि अर्थव्यवस्था को तेल से अलग कर सउदी समाज को पूरे विश्व के लिए खोला जा सके.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]