अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर, ट्वीट कर दी जानकारी, न्यूयार्क में करा रहीं इलाज
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान अभी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ ही रहे हैं कि यह खबर आयी है कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर हो गया है. चौंकिए मत यह खबर सही है और खुद सोनाली बेंद्रे ने अपने ट्वीटर हैंडिल से मात्र 30 मिनट पहले यह सूचना दी है कि वे हाई ग्रेड कैंसर से पीड़ित हैं और न्यूयार्क में इलाज करा रही हैं.
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
सोनाली ने ट्वीट किया है कि कभी-कभी जिंदगी आपको गेंद की तरह घुमा कर फेंक देती है. कई पेनफुल टेस्ट के बाद यह पता चला है कि मुझे कैंसर है. तो ऐसे में मेरे डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि मैं जल्दी से इलाज करवाऊं और मैं इलाज के लिए अब न्यूयार्क में हूं.
मुझे मेरे परिवार और दोस्तों का पूरा साथ है वे हर पल मेरे साथ हैं इसलिए मैं इस बीमारी से सिर ऊंचा करके लडूंगीं. सोनाली बिंद्रे बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हैं इन्होंने फिल्म हम साथ-साथ में सलमान खान के अपोजिट काम किया था.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]