…ऐसी लड़की से शादी करके राहुल गांधी बन सकते हैं पीएम
नयी दिल्ली : तेलगुदेशम पार्टी के बड़बोले नेता जेसी दिवाकर रेड्डी ने कहा है कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें एक ब्राह्मण लड़की से शादी कर लेनी चाहिए. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब मैं कांग्रेस में था, तो मैंने सोनिया गांधी को यह सलाह दी थी कि वे राहुल गांधी की शादी यूपी की ब्राह्मण लड़की से करवा दें. यूपी में ब्राह्मण रूल करते हैं ऐसे में अगर उन्हें यूपी के ब्राह्मणों का समर्थन हासिल हो जाये तो वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
When I was in Congress I suggested to Sonia Gandhi that Rahul needs support of UP Brahmins. Brahmin community is ruling in UP.That is why I suggested to her that get Rahul married to a good Brahmin girl . But Sonia Gandhi didn’t listen to me: JC Diwakar Reddy,TDP MP (4.7.18) pic.twitter.com/AXHl1MR5UA
— ANI (@ANI) July 6, 2018
दिवाकर रेड्डी ने कहा कि यह फार्मूला वैसे किसी व्यक्ति पर लागू होता है, जो प्रधानमंत्री बनना चाहता है, उसे यूपी के ब्राह्मणों का समर्थन चाहिए ही होगा.
गौरतलब है कि दिवाकर रेड्डी का विवाद से गहरा नाता है, वे अकसर ऐसी घटनाओं में शामिल हो जाते हैं, जिसके कारण विवाद होता है. कुछ महीना पहले बेंगलुरू हवाई अड्डे पर पहचान पत्र दिखाने को लेकर भी विवाद हुआ था. दिवाकर रेड्डी छह बार विधायक रहे हैं और अनंतपुर लोकसभा सीट से सांसद भी.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]