दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से, भाजपा की नज़र रहेगी
जदयू की भावी रणनीति का खाका शनिवार से दिल्ली में खींचा जायेगा. रविवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह तस्वीर साफ हो जायेगी कि पार्टी की भावी राजनीति का रुख क्या होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दो महत्वपूर्ण एजेंडे हैं. पहला एजेंडा है वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर बातचीत और दूसरा है संगठन को किस तरह से प्रभावी बनाया जाये, जिससे लोकसभा के अलावा चार राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व हो सके. मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शनिवार को शाम छह बजे से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की संख्या 16 है.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में ही दूसरे दिन होनेवाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का नेशनल एजेंडा निर्धारित कर लिया जायेगा. उस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ सभी महासचिव सहित कुल 16 राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे. रविवार को 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी.
उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का भाषण महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि जदयू की लंबे समय के बाद पार्टी कार्यालय में बैठक हो रही है. इस बैठक में सांगठनिक मामले पर चर्चा होगी, राज्यों से रिपोर्ट मांगी जायेगी. कहां पर पार्टी की क्या स्थिति और क्या संभावनाएं हैं. उधर चार राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां के अध्यक्षों से राय ली जायेगी कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा.
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के एक दिन पहले शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली स्थित बिहार भवन में आयोजित की गयी है. यह बैठक शाम छह बजे से आरंभ होगी. जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को 10 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सात जंतर मंतर में आयोजित की गयी है. इस बैठक में 22 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी सांसद व राष्ट्रीय कार्यसमिति के करीब 100 पदाधिकारी शामिल होंगे.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]