बिहार : डिनर के लिए नीतीश कुमार के आवास पहुंचे अमित शाह, बनेगी निर्णायक रणनीति
पटना (बिहार) : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अमित शाह आज बिहार में अपने सहयोगी जदयू के साथ सीटों के बंटवारे और चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए के आज पटना पहुंचे हैं. वे आज रात लगभग आठ बजे डिनर के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि सीटों के बंटवारे में बात बन जायेगी.
Bihar: BJP President Amit Shah arrives at the residence of CM Nitish Kumar in Patna. The CM is hosting a dinner for him. pic.twitter.com/d80KALIBEc
— ANI (@ANI) July 12, 2018
इससे पहले अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा का गठबंधन अटूट है और इसे कोई तोड़ नहीं सकता, इसलिए विपक्षी दल कयास लगाना छोड़ दें.
गौरतलब है कि आज सुबह अमित शाह रांची से पटना पहुंचे और नाश्ते पर सीएम नीतीश कुमार से भेंट की. दोनों नेताओं के बाॅडी लैंग्वेज से ऐसा लगा कि बात शायद बन गयी है, हालांकि अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जदयू ने भाजपा को झुका दिया है, तभी तो अमित शाह को पटना आना पड़ रहा है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]