#Hindu Pakistan : थरूर के बयान पर उबले भाजपाई, कांग्रेस बैकफुट पर बयान से पार्टी को अलग किया
तिरुअनंतपुरम/ नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है और कहा है कि भारत कभी ‘हिंदू पाकिस्तान’ नहीं बन सकता .
गौरतलब है कि थरूर ने तिरुअनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव में जीतती है तो भारत ‘हिंदू-पाकिस्तान’ राष्ट्र बन जायेगा. थरूर ने कहा था कि भाजपा हिंदू राष्ट्र की अवधारणा वाला संविधान लायेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाएगा.
थरूर के इस बयान से कांग्रेस पार्टी ने किनारा भले ही कर लिया है, लेकिन भाजपा को एक मौका मिल गया है और वह इसकी आड़ में कांग्रेस पर जमकर हमला कर रही है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उनसे माफी मांगने को कहा है, वहीं थरूर अपने बयान पर पड़े हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस बात को दोहराया है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]