मेघना साहू बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर कैब ड्राइवर
ओडिशा : अगर आप ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जायें और आपको कैब ड्राइवर के रूप में एक ट्रांसजेंडर मिले तो चौंके नहीं क्योंकि मेघना साहू नाम के ट्रांसजेंडर ने यह चुनौती स्वीकार की है और वह बन गयी हैं देश की पहली ट्रांसजेंडर कैब ड्राइवर.
Odisha: Meghana Sahoo from Bhubaneswar is India’s first transgender cab driver. She says,”I struggled to get the same opportunity unlike others & it is difficult for transgender people to get jobs and driving training/ license etc.” pic.twitter.com/DzVenFihtR
— ANI (@ANI) August 31, 2018
कैब ड्राइवर बनने की चुनौती पर मेघना बताती हैं कि यह मुकाम पाने के लिए मैंने दूसरों की अपेक्षा काफी संघर्ष किया है. एक ट्रांसजेंडर के लिए नौकरी पाना, ड्राइविंग की ट्रेंनिंग और लाइसेंस प्राप्त करना बहुत कठिन होता है.
गौरतलब है कि हमारे देश में अभी भी ट्रांसजेंडर को वो रूतबा हासिल नहीं है जो एक आम नागरिक का होता है. हालांकि उनकी स्थिति में सुधार के लिए प्रयास हो रहे हैं और सरकार ने अब सेक्स के काॅलम में ट्रांस जेंडर को तीसरे सेक्स के रूप में मान्यता दे दी है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]