#ब्रजेश ठाकुर सेक्स स्कैंडल: सीबीआई की टीम को खुदाई में एक बच्ची का कंकाल मिला
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप काण्ड पर पटना हाई कोर्ट के ब्लैंकेट बैन के हटने के बाद केस एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने बुधवार को सिकंदरपुर स्थित एक श्मशान घाट से कंकाल बरामद कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई. मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रह रही लड़कियों में से एक बच्ची ने आरोप लगाया था कि वहां के कर्मचारियों द्वारा उनके एक साथ रह रही एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह परिसर में दफना दिया गया था.
मुजफ्फरपुर गृह कांड : पुलिस ने दाखिल किया चार्टशीट, लड़कियों को नंगा कर सिगरेट से दागा जाता और…
इस आरोप पर पुलिस ने जुलाई में परिसर के अंदर खुदवाई करायी थी लेकिन कुछ भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार विजय से प्राप्त जानाकारी पर सीबीआई ने महाकाल-महाशक्ति मंदिर के पीछे खुदाई करवाया. विजय इस मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ काम करता था.
मुजफ्फरपुर बाल गृह काण्ड: हर मंगलवार सरकारी अधिकारियों के पास भेजी जाती थीं लड़कियां
मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गयी सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान ब्रजेश द्वारा संचालित मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लडकियों का यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया था.
जानिये कौन है मुजफ्फरपुर सेक्स स्कैंडल का सरगना और एनजीओ माफिया ब्रजेश ठाकुर
मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. बाद में बालिकाओं को अलग-अलग बालिका गृह में शिफ्ट किया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर है, जो बालिका गृह का संचालक था और एक अखबार का मालिक भी. ब्रजेश और पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के बीच घनिष्ठ संबंध होन का आरोप लगने पर मंजू को भी गत अगस्त महीने में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
राजनीति के गलियारे का सफ़र: कभी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मंजू वर्मा कैसे बनी मंत्रीं
इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. राज्य सरकार ने सीबीआई की सिफारिश की थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी यह आदेश दिये थे. सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइन भी जारी की थी.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]