मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में प्रेमी की पीट पीटकर ह्त्या
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धर्मपुर सुस्ता गांव निवासी राहुल कुमार का अपने ही गांव में दूसरी जाति की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.
ग्रामीणों के मुताबिक, राहुल शुक्रवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जिसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई. आरोप है कि लड़की के परिजनों ने राहुल को पकड़ लिया और चोर-चोर का शोर मचाकर अन्य ग्रामीणों को इकट्ठा कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. अत्यधिक पिटाई के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पूर्वी मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक गौरव पांडेय ने शनिवार को बताया कि पुलिस प्रत्येक कोण से मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में दो लोगों रविंद्र राय और धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]