औरंगाबाद में प्रेमी जोड़े को पकड़कर पीटा, लड़की के कपड़े उतरवाये, वीडियो बना वायरल किया
पटना: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बार फिर एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. चार पांच लड़कों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर लड़के की बेल्ट से पिटाई की है और लड़की के साथ इस तरह की दरिंदगी की है कि रूह कांप जाये. चार-पांच लड़कों ने मिलकर लड़के को मारा है और लड़की के सारे कपड़े उतरवाकर उसके साथ दरिंदगी की है. साथ ही उसका वीडियो वायरल कर दिया है.
वीडियो इतना खौफनाक है कि देखकर लोग दहशत में आ जा रहे हैं. इसलिए यह वीडियो हम आपके साथ साझा नहीं कर रहे है. प्रेमी जोड़े के साथ दरिंदगी की यह नयी घटना नहीं है इससे पहले भी औरंगाबाद में प्रेमी जोड़े को पकड़कर लड़की के साथ बदसलूकी की गयी थी. उससे पहले जहानाबाद में लड़की के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ था.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]