छठ पूजा देखने गये चार लोगों को चलती गाड़ी से फेंका, दो की मौत
गिरिडीह (झारखंड) : छठ पूजा में शामिल हुए एक ही परिवार के चार लोगों को स्कॉर्पियो से फेंके जाने के बाद एक महिला और उसके आठ साल के बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार घटना जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के मरकोडीह गांव की है. घटना बुधवार रात 11 बजे की है. राजधनवार थाना क्षेत्र ओरखार निवासी मृतका बबीता देवी(25) के पति होरिल दास ने बताया कि बुधवार की देर शाम को उनका परिवार धनवार छठ मेला देखने गया था. वापसी के दौरान सभी पैदल जा रहे थे, इसी क्रम में एक बिना नंबर की सफेद रंग की स्कॉपिर्यो से बड़े भाई प्रवीण दास का पैर जख्मी हो गया. भीड़ ने स्कॉर्पियो को रोक लिया.
तब स्कॉपिर्यो सवार लोगों ने घायल प्रवीण का इलाज कराने की बात कह कर प्रवीण व परिवार के सभी लोगों को स्कॉपियो में बैठा कर वेदांता अस्पताल के पास पहुंचाया. प्रवीण के साथ दोनों भाइयों को गाड़ी से उतार दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर तेजी से भाग निकले औक चार किलोमीटर दूर मरकोडीह गांव के पास महिला व बच्चे सड़क पर फेंक कर फरार हो गये.
चलती वाहन से फेंके जाने के कारण सभी घायल अवस्था में सड़क पर पड़े हुए थे. लोगों ने बबीता देवी, बेटा प्रिंस कुमार, पूजा देवी व रानी कुमारी को बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बबीता देवी ने दम तोड़ दिया, जबकि प्रिंस की धनबाद स्थित सिकंदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]