अंडमान के सेंटिनल द्वीप में घुस आये अमरीकी टूरिस्ट की आदिवासियों ने तीरों से की ह्त्या
अंडमान घूमने आए एक अमेरिकी नागरिक जॉन ऐलन चाऊ की हत्या का मामला सामने आया है. भारत में एंडवेंचर ट्रिप पर आया एक अमेरिकी नागरिक जॉन एलन दिन पांच दिन पहले कुछ मछुआरों के साथ दक्षिणी अंडमान के उत्तरी सेंटिनल द्वीप पर गया था। वहां उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस सिलसिले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सेंटिनेलिस जनजातीय समुदाय से हैं। सेंटिनेंल नाम के इस द्वीप पर किसी का भी जाना मना है। पुलिस का कहना है कि वह एक मछुआरे की मदद से गैर-कानूनी ढंग से इस द्वीप पर पहुंचा था.
अमेरिकी नागरिक का शव उत्तरी सेंटिनल आईलैंड से बरामद हुआ था. शव के बारे में स्थानीय मछुआरों ने पुलिस को सूचना दी थी. सेंटिनल द्वीप में रहने वाली जनजाति काफी खतरनाक मानी जाती है. चेन्नै स्थित अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता ने कहा, ‘अंडमान निकोबार द्वीप पर अमेरिकी नागरिक के मारे जाने की खबर की जानकारी मिली है.’ उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले को लेकर स्थानीय अथॉरिटी के सम्पर्क में है. गोपनीयता का मामला होने की वजह से इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है.’
इस द्वीप पर नाव के जरिए पहुंचा जा सकता है. द्वीप में आज भी 60,000 साल पुराना इंसानी कबीला रहता है. उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. वहां पहुंचने की कोशिश करने वालों पर कबीला हमला भी करता है. नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड पर इस रहस्यमय आदिम जनजाति का आधुनिक युग या इस युग के किसी भी सदस्य से कुछ भी लेना-देना नहीं है. इस जनजाति के लोग ना तो किसी बाहरी व्यक्ति के साथ संपर्क रखते हैं और ना ही किसी को खुद से संपर्क रखने देते हैं.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]