शादी के महज एक दिन पहले किशनगंज डीएम की मंगेतर ने छत से कूदकर जान दे दी
पटना: रविवार की सुबह एक युवती ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उदयगिरि अपार्टमेंट की है. जहां, रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी डॉ स्निग्धा ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना में युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Bihar: Daughter of a retired Inspector General of Police allegedly committed suicide by jumping off the terrace of her residence in Patna, earlier today. A police team is present at the spot, Patna DM and SSP are also present. Police are investigating the matter. pic.twitter.com/GGtMMBnkWz
— ANI (@ANI) December 9, 2018
ज्ञात हो कि रिटायर्ड आईजी की बेटी का कल ही तिलक हुआ था और सोमवार को शादी होने वाली थी. स्निग्धा की शादी किशनगंज के डीएम से होनी थी. वहीं, लोग घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. आत्महत्या की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी है. पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. पुलिस इस जांच में भी जुटी है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का. हालांकि, घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पटना पुलिस सीनियर एसपी मनु महाराज ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. मोबाइल कब्ज़े में ले लिया गया है. जांच चल रही है.
युवती के ड्राइवर ने बताया कि वो पटेल नगर के आवास से युवती को गाड़ी में बैठाकर यहां आया था. ड्राइवर ने ये भी बताया कि वो दूसरी बार युवती को यहां लेकर आया था. दो दिन पहले भी उसे यहां लेकर आ चुका था.
इसे भी पढ़ें:
लोगों को दीवाना बना लेने वाली बॉलीवुड की सेक्स सिंबल किमी काटकर ने आत्महत्या की कोशिश की
नीतीश से मिलने पहुंचे राजद विधायक, राजनीतिक गलियारे में अटकलबाजी का दौर शुरू
बिहार में आवेदकों को पंचायतें जाति, आय और आवासीय प्रमाणपत्र निःशुल्क देंगी
GOOD NEWS : बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब सौ रुपये में करा सकेंगे रजिस्ट्री
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]