मिजो नेशनल फ्रंट के नेता जोरामथांगा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली
मिजो नेशनल फ्रंट के नेता जोरामथांगा ने मिजोरम के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली.
Aizawl: Mizo National Front leader Zoramthanga takes oath as the Chief Minister of Mizoram. pic.twitter.com/nce5oo7ukE
— ANI (@ANI) December 15, 2018
जोरामथांगा ने राज्यपाल को निर्वाचित विधायकों के नाम गुरुवार को भेज दिए थे. 10 साल के बाद मिजो नैशनल फ्रंट की सत्ता में वापसी हो हुई है. इससे पहले कांग्रेस के ललथनहवला साल 2008 से सत्ता में थे. पर इस चुनाव में ललथनहवला दोनों ही सीटों से हार गए. मिजोरम में विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुए थे. राज्य में लगभग 80.5 फीसदी मतदान हुआ था. एमएनएफ ने मिजोरम में 10 सालों बाद शानदार वापसी की और पूर्ण बहुमत हासिल किया. मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीटें जीतकर मिजो नेशनल फ्रंट ने सत्ता में वापसी की है.
चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को 26 सीटों पर जीत मिली है, जिनमें से 14 पहली बार विधायक चुने गये हैं. जोराम पीपल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के आठ विधायकों में से भी पांच पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
पांच कांग्रेस विधायकों में से भी एक विधायक नया है. पहली बार विधायक बनने वालों में शामिल एमएनएफ के टी जे ललनुंतलुआंगा ने निवर्तमान मुख्यमंत्री लल थनहवला को चंफई दक्षिण सीट पर हराया है.
सत्तारूढ़ कांग्रेस को इस बार महज पांच सीटें मिली. जबकि पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने 34 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. साल 1986 के बाद से ही मिजोरम में सत्ता कभी कांग्रेस और कभी एमएनएफ के हाथों में रही है।
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]