#RafaelDeal:राफेल मामले पर शरद पवार का सरकार पर हमला; स्वामी ने भी दबे स्वर में आलोचना की
नयी दिल्ली: राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसे सत्य की जीत बताया था और साथ ही राहुल गांधी से माफ़ी भी मांगने की मांग की थी. पर राफेल मामला दब नहीं रहा है. कांग्रेस जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी की मांग पर अड़ी हुई है, जिसे मानने से सरकार इनकार कर रही है. साथ ही कैग रिपोर्ट जिसका हवाला सरकार ने दिया है, इस पर भी विवाद है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इस तरह की किसी रिपोर्ट का अस्तित्व में होने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि पब्लिक एकाउंट्स कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे हैं, फिर उनकी नज़रों से ऐसी कोई रिपोर्ट क्यों नहीं गुजरी?
ज्ञात हो कि राहुल गाँधी पिछले कुछ महीनों से लगातार प्रधान मंत्री मोदी पर राफेल विमान खरीद में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर क्यों 600 करोड़ के विमान 1600 करोड़ में ख़रीदे जा रहे हैं और इस डील में अनिल अम्बानी की कंपनी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत भूषण भी आरोप लगा चुके हैं कि इस पुरे डील में अनिल अम्बानी को लगभग 21,000 करोड़ का कमीशन मिला है.
ऐसे में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में शरद पवार और भाजपा नेता सुब्रमनियन स्वामी के नाम जुड़ गये हैं. नेशनल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट कहता है कि फैसला उन जानकारियों के आधार पर दिया गया है, जो जानकारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के साथ शेयर किया है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कैग ने इसका अध्ययन किया है और पब्लिक एकाउंट्स कमिटी ने कैग रिपोर्ट पर अपनी सहमति दी है. ये दोनों बातें गलत हैं.
Sharad Pawar, NCP President on SC’s judgement on #RafaleDeal: The SC judgement says the decision is based on the basis of info they got from Government. The Government told them that CAG has studied it & Public Accounts Committee has also approved, those things are not correct. pic.twitter.com/gphQDgHpls
— ANI (@ANI) December 15, 2018
वही भाजपा सांसद सुब्रमनियम स्वामी ने अपनी सरकार के सामने दुविधाजनक स्थिति पैदा करते हुए कहा कि पब्लिक एकाउंट्स कमिटी के चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड्गे कह रहे हैं कि उन्हें कैग का रिपोर्ट नहीं मिला है, तो हमें उनका यकीन करना होगा. उन्हें कोर्ट में एफिडेविट या रिव्यु पेटीशन फाइल करना चाहिए कि उन्हें कैग का रिपोर्ट नहीं मिला है और न पब्लिक एकाउंट्स कमिटी ने इसका अध्ययन किया है.
BJP MP Subramanian Swamy: PAC Chairman Mallikarjun Kharge saying he has not got CAG report then we have to take his word, he should file affidavit or review petition in court saying I did not receive and the committee has not examined it. #Rafale pic.twitter.com/6S9HMkIfrk
— ANI (@ANI) December 15, 2018
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]