मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो घंटे के भीतर कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शपथग्रहण के दो घंटे के बाद ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया. शपथ लेने के बाद ही अपने वादे के मुताबिक कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में किसानों के कर्ज़ माफ (Loan Waiver) करने वाली फाइल पर दस्तखत कर दिए. कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 2 लाख रुपये तक के कर्जमाफी की घोषणा की थी, जिसे सरकार गठन के तुरंत बाद ही बाद अमल में लाया गया. किसानों की ऋण माफी से मध्यप्रदेश सरकार पर 56 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
पिछले पंद्रह सालों से प्रदेश में भाजपा सत्ता में थीं और चुनाव परिणामों के आंकलन से पता चलता है कि भाजपा को उन क्षेत्रों में अच्छा ख़ासा नुकसान उठाना पडा जहाँ खेती और किसानों की स्थिति संकटग्रस्त थी. राहुल गांधी ने मंदसौर से एमपी चुनाव के लिए चुनावी रैली की शुरुआत की और अपने भाषण में किसानों की कर्ज माफ़ी का वायदा किया था.
शपथग्रहण के बाद अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में कमलनाथ ने सरकारी बैंकों पर तंज कसते हुए कहा कि बैंकों को उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने में कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने के समय उनके पेट में दर्द होने लगता है.
Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath signs on the files for farm loan waiver pic.twitter.com/NspxMA8Z6i
— ANI (@ANI) December 17, 2018
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘इस पद पर आने के बाद मैंने जो पहली फाइन साइन की है, वह है किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन माफ करने की. जैसा कि मैंने वादा किया था. निवेश को प्रोत्साहन करने की हमारी स्कीम तभी लागू होगी, जब 70 प्रतिशत रोजगार मध्यप्रदेश के लोगों को दिया जाएगा. बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों को यहां रोजगार मिलता है और स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता. इस संबंध में भी मैंने फाइल पर साइन किए हैं.’
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]