बिहारियों पर दिए गये MP के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान का राजद ने बचाव किया
पटनाः मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ का विवादों से पुराना नाता रहा है. उनके मुख्यमंत्री के रूप में चयन पर आप और कुछ अन्य पार्टियां विरोध दर्ज करा चुकी हैं. उनका विरोध 1984 के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की भूमिका को लेकर है.
पर ताजा विवाद कमलनाथ के उस बयान से जुडा है, जिसमे उन्होंने कहा था, बिहार और उत्तरप्रदेश से आने वाले लोगों के चलते मध्यप्रदेश के सथानिय लोगों को रोजगार नहीं मिलता है”. ऐसे में कमलनाथ के बयान की तीखी आलोचना शुरू हो गयी. पर कमलनाथ के लिए राहत की बात है कि बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी और महागठबंधन में कांग्रेस की साझीदार राजद ने कमलनाथ के समर्थन में आवाज उठायी है.
कमलनाथ के बयान का बचाव करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनके कहे शब्दों का कुछ और मतलब निकाला गया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ”कमलनाथ के कहने का मतलब कुछ और था जबकि उसका मतलब कुछ और निकाला गया.” हालांकि उन्होंने जोड़ा कि इस तरह के मामले में किसी का बचाव करने का सवाल ही नहीं उठता है चाहे कोई भी नेता हो, किसी भी पार्टी का हो, ”हमारा मानना है कि बिहारियों के साथ इस तरह का व्यवहार न किया जाए.”
मध्य प्रदेश के सीएम @OfficeOfKNath को मिला आरजेडी का साथ, कहा- उनके बयान का अर्थ गलत निकाला गया
रिपोर्ट @UtkarshABP https://t.co/f5wqoQhjy3— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) December 18, 2018
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, ”बिहारी सबपर भारी होते हैं. हम बिहारी हैं और गर्व से कहते हैं कि हम बिहारी हैं इसलिए बिहार की बात पर किसी को डिफेंड करने का सवाल नहीं उठता. चाहे कोई भी नेता हो, किसी भी पार्टी का हो, हमारा साफ मानना है कि बिहारियों के साथ इस तरह का व्यवहार, इस तरह के बोल न बोलें.
उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लोग यहां आते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को जॉब नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा, ”हमारी छूट देने वाली नीति उन उद्योगों के लिए होगी, जहां 70 फीसदी रोजगार मध्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा.”
कमलनाथ के इस बयान के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था, ”बिहार के लोगों पर कांग्रेस नेता कमलनाथ का बयान घोर निन्दनीय है. सत्ता में आये अभी दो दिन ही हुए कि कांग्रेस पार्टी का अहंकार नजर आने लगा है और उनका मूल चरित्र खोल से बाहर आने लगा है. कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही मध्य प्रदेश में क्षेत्रवाद का बीज बोना शुरू कर दिया.”
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]