CBSE ने 12वीं और 10वीं की परीक्षा तिथि घोषित की, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा…
नयी दिल्ली : क्या आप मैट्रिक और प्लस टू के परीक्षार्थी हैं, तो ध्यान ने सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. बोर्ड द्वारा कल दी गयी जानकारी के अनुसार 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी जबकि दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. 12वीं की परीक्षा तीन अप्रैल तक चलेगी जबकि 10वीं की परीक्षा 29 मार्च को समाप्त होगी.
The Central Board of Secondary Education (CBSE) announced the date for class 10th and 12th board exams, slated to begin from February 21 and 15, 2019 respectively
Read @ANI story | https://t.co/yMuKcFKl5O pic.twitter.com/MALDd06NJs
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2018
परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 10 बजे का होगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथियों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा. 10वीं की परीक्षा पहले दिन इ-पब्लिशिंग एंड इ-ऑफिस विषय के साथ आरंभ होगी, जबकि 12वीं के परीक्षार्थियों की पहले दिन ऑफिस प्रोसेड्योर एंड प्रैक्टिसेज, हिंदी म्यूजिक, ऑलरिकल्चर, गार्मेंट कंस्ट्रक्शन व टेक्सटाइल केमिकल प्रोसेसिंग विषय की परीक्षा होगी.
यह जानकारी भी दी गयी है कि परीक्षा का रिजल्ट जून महीने के प्रथम सप्ताह में आयेगा. प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि पूर्व में घोषित की जा चुकी है. सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे ज़नवरी माह में परीक्षाएं आयोजित कर लें.
जदयू एमएलसी ने नीतीश को दी खुली चुनौती कहा, नहीं चाहिए पद, अपने क्षेत्र का विकास खुद कर सकता हूं
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]