महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची, लालू से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी, कुशवाहा और मुकेश सहनी
रांची : NDA के बाद अब महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची शुरू हो गयी है. चूंकि अब उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन में शामिल हैं, इसलिए उनके लिए भी सीट छोड़नी होगी. कांग्रेस हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा को महागठबंधन में बार बार निमंत्रण दे रही थी, पर कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में जीत से हौसले बढे हुए हैं, तो ऐसे में उपेन्द्र कुशवाहा की राह आसान नहीं होने वाली है. कांग्रेस ने त्याग की बात की है. ऐसे में झारखण्ड की राजधानी रांची का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. राजद सुप्रीमो चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और फिलहाल रांची के रिम्स में भरती हैं. कल रिम्स में लालू यादव से उनके बेटे तेजस्वी यादव, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी ने मुलाकात की और अपना पक्ष रखा.
#2018: Politician of the Year: राजद नेता तेजस्वी यादव
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि अधिक से अधिक खरमास के बाद महागठबंधन में सीटों के बटवारे पर अंतिम सहमति बन जायेगी. हालाँकि कुछ राजनीतिक विश्लेषक ये भी कह रहे हैं कि अगले सप्ताह में भी फैसला आ सकता है. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई फाॅर्मूला नहीं बना है, हम आपसी सहमति से सभी चालीस सीटों पर जीत के लिए उम्मीदवार तय कर लेंगे. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक राजन तिवारी भी रांची में है.
उपेंद्र कुशवाहा ने भी आम सहमति की बात दोहराई और कहा कि एनडीए को पराजित करेंगे. लालू से मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन का एक ही लक्ष्य है एनडीए को देश से हटाना है. हम सब मिल कर इस दिशा में काम कर रहे हैं. खबर है कि जीतन राम मांझी उनसे मिलने अगले सप्ताह रांची आने वाले हैं.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]