Big Boss 12: तीसरे स्थान पर रहने वाले कौन हैं बिहारी लाल दीपक ठाकुर?
मुंबई: बिग बॉस अपने अंतिम स्टेज में था. विनर का फैसला होना था. तभी सलमान ने टॉप-3 कंटेस्टेंट्स के साथ एक बड़ा दांव खेला जिसमें उन्होंने तीनों से खिताब या रकम में से किसी एक को चुनने के लिए कहा. यह रकम 20 लाख थी। इसके अनुसार कोई एक कंटेस्टेंट बिग बॉस द्वारा दिए जा रहे 20 लाख रूपये को लेकर घर जा सकता है लेकिन इसके बाद वह जीत की दावेदारी से बाहर हो जाता.
20 लाख रूपये की रकम विनिंग रकम 50 लाख रूपये से निकाल कर दी जाएगी यानि जितने वाले सदस्य को सिर्फ 30 लाख रूपये और ट्रॉफी मिलेगी। जैसे ही इस बात की सुचना सलमान खान ने तीनो फाइनलिस्ट को दी वैसे ही दीपक ठाकुर ने हां कह दिया यानि ब्रजर दबाकर जाहिर कर दिया कि वे 20 लाख की नगद राशि लेकर जाना चाहते हैं.
Woah! #DeepakThakur presses the buzzer and decides to go home with 20 lakhs. #BB12 #BiggBoss12 #BB12GrandFinale #BiggBoss12Finale
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2018
शो में सलमान खान ने बताया कि दीपक ठाकुर ने पैसे लेकर शो छोड़ने का फैसला सही समय पर ही लिया क्योंकि उन्हें तीनो फानलिस्ट में सबसे कम वोट मिले थे. अगर दीपक ने आगे बढ़ने का फैसला लिया होता तो पैसे उनके हाथ से निकल जाते. दीपक ने सलमान को बताया कि उन्हें अपनी बहन की शादी करनी है इस साल. 20 लाख रूपये से वो अपनी बहन की शादी धूमधाम से करेंगे, जो कि उनके लिए कम समय में कमाना मुश्किल था.
कौन हैं बिहारी लाल दीपक ठाकुर?
16 सितंबर को शुरू हुए बिग बॉस के इस सीजन में दीपक ठाकुर एक कॉमनर के रूप में आए थे.

बिहार से आने वाले 24 वर्षीय दीपक ठाकुर ने बॉलीवुड में पैर जमाने से पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया. इससे पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भंडारे, जागरण, और शादियों में गाकर की थी. यद्यपि उनके पास गाने के बहुत सारे ऑफर अभी नहीं हैं, पर सोशल मीडिया पर उनके फैन काफी संख्या में हैं. यूट्यूब पर वे अपने गानों के विडियो लगातार अपलोड करते रहते हैं. इंस्ताग्राम के प्लेटफार्म पर अनुराग कश्यप की नज़र उनपर गयी और फिर दीपक ठाकुर को गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में गाना गाने को मिला. पर अब कह सकते हैं कि बिग बॉस 12 ने उन्हें सही अर्थों में पहचान दी है. कभी वे MBA कर रहे थे, पर पैसे की दिक्कत होने के कारण उन्हें कोर्स बीच में ही छोड़ना पडा.
बिग बॉस 12 में अपनी पार्टनर उर्वशी के साथ वे विचित्र जोड़ी घोषित किये गये. कुछ ही दिनों में अपने सेन्स ऑफ़ ह्यूमर से उन्होंने बिग बॉस के अन्य प्रतिभागियों को अपना बना लिया. दीपिका कक्कर के साथ भी उनकी अच्छी छन रही थी और वे भी उनके गानों को सुनकर
इमोशनल हो गयी थीं.

उर्वशी और दीपक ठाकुर अब अलग हो गये हैं. उर्वशी पटना की रहने वाली हैं और गायिका बनने का सपना लिए हुए हैं. दोनों फेसबुक पर मिले, दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. हालाँकि अब ये अतीत हो गया है. बिग बॉस के रहने के दौरान दीपक सोमी खान के प्रति आसक्त हुए और उनसे अपनी भावनाओं का इज़हार किया, पर सोमी ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया.
शो के दौरान जहाँ वे श्रीसंत और दीपिका कक्कर के साथ सहज दिखे, वही जसलीन मथारू और मेघा धरे के साथ उनकी लड़ाई भी हुई.
शो के दौरान दीपक ने शो के होस्ट सलमान खान के लिए, श्रीसंत के लिए, और सोमी खान के लिए कई गीत भी बनाए.
अब जबकि शो ख़त्म हो चूका है और दीपक को अच्छी खासी पहचान मिल चुकी है, तो ऐसे में उनके प्रशंसक उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में दीपक को बॉलीवुड की फिल्मों में गाने के अच्छे मौके मिलेंगे.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]