पति के साथ हुआ विवाद तो, महिला को नंगा कर सड़क पर फेंका
भदोही : महिला सशक्तीकरण के लाख दावों के बावजूद देश में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला को नंगा कर उसे सड़क पर फेंक दिया गया. महिला के पति के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था, जिसके कारण महिला के साथ यह दुर्व्यवहार किया गया.
Bhadohi: Woman allegedly stripped and thrashed half-naked on the streets by some men who had an argument with her husband on December 29; Police say, “Case registered. Medical examination of woman conducted. One person arrested. Videos being investigated to probe allegations” pic.twitter.com/UlEJ71ZWob
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार घटना 29 दिसंबर की है. घटना के वीडियो की पड़ताल की जा रही है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. घटना की जांच में पुलिस जुट गयी है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]