पहली बार: सबरीमाला मंदिर में दो महिला श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की
सबरीमाला: सबरीमाला में पहली बार दो महिला श्रद्धालुओं ने सबरीमाला के भगवान अयप्पा के मंदिर में पूजा अर्चना की. दोनों महिला श्रद्धालु बिंदु और कनकदुर्गा अपने उम्र के 40 के दशक के दौर में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सुबह 3:45 बजे मंदिर में गयीं. इस दौरान दोनों महिलाओं के साथ पुलिस के जवान भी थे. दोनों महिलाओं ने इससे पहले 18 दिसम्बर को भी सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी पर उस समय उन्हें भारी विरोध का सामना करना पडा था.
Two women devotees Bindu & Kanakdurga in their 40s entered & offered prayers at Kerala’s #SabarimalaTemple at 3.45am today. They were accompanied by police personnel. They had tried to visit Sabarimala Temple in December’18 but failed amidst massive protests. https://t.co/aAsXZd6NSX
— ANI (@ANI) January 2, 2019
ज्ञात हो कि केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा का मंदिर है, जो ब्रह्मचारी माने हैं, इसलिए यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित था. परंपरानुसार इस मंदिर में प्रवेश से पहले 41 दिन का व्रत रखा जाता है, चूंकि 10-50 साल तक की महिलाएं हर महीने रजस्वला होती हैं इसलिए वे इस व्रत का पालन नहीं कर सकतीं इसलिए उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन दलीलों को ठुकराते हुए हर आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी.
इसे भी पढ़ें:
#SabarimalaTemple : पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई की तारीख पर फैसला कल
धर्म या अन्धविश्वास:छत्तीसगढ़ के इन देवी मंदिरों में खुद महिलाओं की परछाई भी अशुभ है
कौन हैं तृप्ति देसाई जो सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर संघर्ष कर रही हैं
सबरीमाला मंदिर में महिलाएं जायेंगी, पूजा करेंगी: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर ट्रस्ट अध्यक्ष ने जताया अफ़सोस
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]