नए साल की पार्टी में बिहार के पूर्व विधायक ने दोस्त की पत्नी को गोली मारी; दबोचे गए
नयी दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस पर सोमवार रात आयोजित नए साल की पार्टी के दौरान बिहार के एक पूर्व विधायक ने नए साल की खुमारी में दनादन फायरिंग की जिसमे एक गोली उनके दोस्त की पत्नी को जा लगी. घायल महिला को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पूर्व विधायक मौके से फरार हो गये. फतेहपुरबेरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर पूर्व विधायक की तलाश शुरू कर दी.
दवाइयां बनाने व बेचने का व्यवसाय करने वाले राजू सिंह (Raju Singh) का फतेहपुर बेरी इलाके के मंडी गांव के पास रोज नाम से फार्महाउस है. राजू सिंह बिहार के मुजफ्फरपपुर में साहेबगंज से पूर्व विधायक हैं.
बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे जैसे ही नए वर्ष की आगाज हुआ राजू सिंह ने दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिया. एक गोली पार्टी में शामिल गौतम नगर निवासी अर्चना सिंह (48) के सिर में लग गई. अर्चना पेशे से आर्केटेक्ट है और राजू सिंह के दोस्त की पत्नी हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार लाइसेंसी था या नहीं. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि फार्महाउस से दो बंदूक और 800 गोलियां बरामद की गई हैं.
नवीनतम जानकारी के अनुसार, दिल्ली में नव वर्ष उत्सव के दौरान फायरिंग में साथी बिल्डर की पत्नी को गोली लगने के बाद राजू सिंह भागकर मुजफ्फरपुर आ रहे थे. दिल्ली पुलिस की सूचना पर गोरखपुर की एसटीएफ टीम ने उनका लोकेशन ट्रेस कर जानकारी दी. इसके बाद पटहेरवा थाने के फाजिलनगर चौकी पुलिस ने मंगलवार की देर शाम उन्हें हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की सुबह पहुंची दिल्ली पुलिस के साथ एसटीएफ टीम ने थाने में उनसे पूछताछ की और बाद में दिल्ली पुलिस उन्हें अपने हिरासत में लेकर रवाना हो गई.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]