NHRC ने बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया; जानिए क्या है पूरा मामला ?
पटना: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है. दरअसल ये मामला जुडा है हाजीपुर के सदर अस्पताल से, जहाँ वार्ड बॉय ने बर्न्स वार्ड के एक मरीज को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया था. मानवाधिकार आयोग ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चीफ सेक्रेटरी को चार सप्ताह के भीतर पुरे मामले पर रिपोर्ट भेजने को कहा है. साथ ही मरीज के स्वास्थ्य के बारे में भी पूरी जानकारी मांगी है.
NHRC issues notice to Chief Secretary,Govt of Bihar, following media reports that a patient from Burns Ward of Hajipur Sadar Hospital,Vaishali was allegedly thrown out by ward boy on garbage dump. Calls for a report in the matter along with health status of patient,within 4 weeks
— ANI (@ANI) January 1, 2019
आयोग ने कहा कि खबरों में कहा गया है कि मरीज को लालगंज रेफरल अस्पताल से उपचार के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था.
बयान में कहा गया, ‘‘आयोग ने माना है कि यदि खबरें सही हैं तो यह मरीज के मानवाधिकार उल्लंघन के बराबर है.’ इसमें कहा गया, ‘‘यदि मरीज खुद बाहर गया और वहां गिर पड़ा, तब भी घटना अस्पताल के वार्ड अटेंडेंटों और नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही को दर्शाती है.’ गत 30 दिसंबर को मीडिया में आयी खबरों में कहा गया था कि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि वार्ड अटेंडेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]