निजी दुश्मनी के चलते राजद नेता की गोली मारकर हत्या; आरोपी के बेटे की बदले में ह्त्या कर दी गयी
नालन्दा: मंगलवार 1 जनवरी को नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों से पता चला है कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी पर हमला किया और उसके घर में आग लगा दी. हालाँकि हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. नालंदा के एसडीपीओ का कहना है, “निजी दुश्मनी के चलते उनकी गोली मारकर हत्या की गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”
जानकारी के मुताबिक मृतक राजद नेता का नाम इंदल पासवान था. घटना वाले दिन वह एक श्राद्ध कर्म से घर लौट रहा था, तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया और तीन गोलियां मार दीं. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
#Bihar: Local RJD leader was shot dead in Deepnagar police limits, in Nalanda, yesterday. Locals attacked and set fire to the house of the accused. SDPO, Nalanda says, “He was shot dead due to personal enmity. We are investigating the matter.” pic.twitter.com/1NCNNEp9UA
— ANI (@ANI) January 2, 2019
जब देर रात तक भी राजद नेता घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने तलाश शुरू की. अगले दिन बुधवार की सुबह उसकी लाश गांव के बाहर मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
आरोपी के 13 वर्षीय बेटे के साथ बुधवार को स्थानीय लोगों ने मारपीट की. लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]