सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 4 जनवरी को होगी; पटना में दो सेंटर बनाये गये हैं
उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर और छात्राओं के लिए पीएन एंगलो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नया टोला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में कुल 600 छात्र तथा 600 छात्राएं सफल हुए थे, जो मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय छठी कक्षा में छात्र एवं छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं. प्रथम पाली का आयोजन पूर्वाहन 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2:00 बजे से 4:30 बजे तक किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे.
बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय बिहार के जमुई जिले के झाझा ब्लाक में स्थित है. 2000 में झारखण्ड के अलग हो जाने के बाद और नेतरहाट आवासीय स्कूल के झारखण्ड में चले जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से 2010 में सिमुलतला स्कूल की स्थापना की गयी.
2013 में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं.
इस स्कूल में विदार्थियों की फीस माता पिता के इनकम के आधार पर तय की जाती है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठे क्लास से 12 वी क्लास तक शिक्षा की व्यवस्था है. हर साल छठे क्लास के लिए 60 लड़कियों और 60 लड़कों का प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चुनाव होता है. यहाँ अंग्रेजी भाषा में शिक्षा दी जाती है.
2013 में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस स्कूल में लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ते हैं.
इस स्कूल में विदार्थियों की फीस माता पिता के इनकम के आधार पर तय की जाती है. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठे क्लास से 12 वी क्लास तक शिक्षा की व्यवस्था है. हर साल छठे क्लास के लिए 60 लड़कियों और 60 लड़कों का प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चुनाव होता है. यहाँ अंग्रेजी भाषा में शिक्षा दी जाती है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]