सहरसा में रंगदारी नहीं देने पर स्कूल संचालिका की गुंडों ने की पिटाई
सहरसा: रविवार को सहरसा में एक प्राइवेट स्कूल संचालिका की कुछ गुंडों ने उस समय पिटाई कर दी, जब उसने रंगदारी टैक्स देने से इनकार कर दिया. विडियो में चार गुंडे महिला की तरफ दौड़ते हुए दिख रहे हैं. एक ने महिला को धकेल कर जमीन पर गिरा दिया. विडियो
में महिला गुंडों से रहम की भीख मांगती दिख रही है, पर गुंडों के मन में दया के भाव नहीं उपजे. कुछ देर के बाद, एक गुंडा अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए स्कूल के मेन गेट की ओर दौड़ता हुआ दिखाई पड़ता है और भागने के पहले उसने अपने पिस्तौल से फायर किया.
फिर वे मोटरसाइकिल पर निकल भागे.
A group of unidentified goons on Sunday assaulted a woman, who runs a private school in Bihar’s Saharsa after she allegedly refused to pay extortion money to them.
Read @ANI story | https://t.co/vRE4X2zUdR pic.twitter.com/KPQZRJfGRR
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2019
पुलिसे ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड से बाहर हैं.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]