सिक्किम में ” One Family, One Job”नामक अनोखी स्कीम की शुरुआत
गंगटोक: सिक्किम की सरकार ने एक अनोखा प्रयोग किया है, जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है. सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने 12 जनवरी को “एक परिवार, एक नौकरी” नामक अनोखे स्कीम की शुरुआत की. इसके तहत 12,000 बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गये.
Sikkim: CM Pawan Chamling launched ‘One Family One Job’ scheme on 12 Jan in Gangktok where over 12,000 unemployed youths were given appointment letters. The scheme, announced by him last yr during winter session of state Assembly, entitles 1 govt job for every family in the state pic.twitter.com/HPQ0V5TkPF
— ANI (@ANI) January 14, 2019
पिछले साल विंटर सेशन में सिक्किम विधान सभा में मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने इस स्कीम की घोषणा की थी. इसके तहत सिक्किम में हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया गया था.
मुख्यमंत्री ने इसी वायदे को 12 जनवरी को निभाया. इसके लिए शर्त ये है कि परिवार में किसी के पास पहले से सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए. सरकार ने घोषणा की थी कि 20,000 युवाओं को तत्काल सरकारी नौकरी दी जायेगी, फिलहाल सरकार ने 12,000 युवाओं को
नियुक्ति पत्र बाँट दिया है. फिलहाल इस वित्त वर्ष में 89दिन की सैलरी का प्रावधान कर दिया गया. और बाकी के लिए अगले वित्त वर्ष में इंतजाम किये जायेंगे.
पवन चामलिंग देश में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं. वे सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता हैं. फिलहाल सरकार 12 विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी पद के लिए नौकरी दे रही है. पवन चामलिंग ने कहा: ” हमलोग 26 अलग अलग पदों के लिए नियुक्ति पत्र दे रहे हैं, जिसमे चौकीदार, माली, हॉस्पिटल में वार्ड बॉय, गांवों में पुलिस गार्ड, असिस्टेंट विलेज लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं.”
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]