मिताली राज ने अपने करियर में एक और मील का पत्थर तय किया…
भारतीय महिला क्रिकेट की खिलाड़ी मिताली राज पहली महिला खिलाडी बन गयी हैं, जिन्होंने 200 वन डे मैच खेले हैं.
3 दिसम्बर 1982 को जन्मी मिताली राज के नाम कई अन्य उपलब्धियां हैं. जून 2018 में, मिताली राज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं. मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं. इतना ही नहीं, मिताली राज एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ओडीआई विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है, 2005 और 2017 में दो बार ऐसा हुआ था.
Indian women’s cricket team captain Mithali Raj has become the first woman to play 200 ODIs. (File pic) pic.twitter.com/mbKZopqju8
— ANI (@ANI) February 1, 2019
उन्होंने ‘भरतनाट्यम’ नृत्य में भी ट्रेंनिग प्राप्त की है और अनेक स्टेज कार्यक्रम दिए हैं. क्रिकेट के कारण वह अपनी भरतनाट्यम् नृत्य कक्षाओं से बहुत समय तक दूर रहती थी. तब नृत्य अध्यापक ने उसे क्रिकेट और नृत्य में से एक चुनने की सलाह दी. उनके पिता धीरज राज डोराई राज बैंक में नौकरी करने के पूर्व एयर फोर्स में थे. वे स्वयं भी क्रिकेटर रहे हैं, उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयत्न किया. उसके यात्रा खर्च उठाने के लिए अपने खर्चों में कटौती की. इसी प्रकार उसकी माँ लीला राज को भी अनेक कुर्बानियाँ बेटी के लिए देनी पड़ीं.
मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया इस मैच में मिताली ने नाबाद 114 रन बनाए. उन्होंने 2001-2002 में लखनऊ में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट मैच खेला. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में आज तक का सर्वाधिक स्कोर 214 रन बना कर कीर्तिमान स्थापित किया. यह रिकॉर्ड उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए 2002 में बनाया. यह महिला क्रिकेट का सर्वाधिक रन रिकॉर्ड है.
मिताली ने ‘महिला विश्व कप 2005’ में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की. उन्होंने 2010,2011एवं 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
क्रिकेट में अपनी उपलब्धियों के लिए 22 वर्षीय मिताली राज को 21 सितम्बर, 2004 को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]