BPSC का रिजल्ट जारी, मधुबनी के सुशांत चंचल बने टॉपर, टाॅप थ्री में एक महिला
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं, 61वीं और 62वीं संयुक्त सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सुशांत कुमार चंचल ने टाॅप किया है, जबकि आमिर अहमद दूसरे और श्रेया कश्यप तीसरे स्थान पर रहीं हैं. इस परीक्षा में कुल 642 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इच्छुक परीक्षार्थी बीपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं .
ज्ञात हो कि बीपीएससी ने इस बार 60वीं, 61वीं, और 62वीं प्रशासनिक सेवा के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी, जिसके लिए कुल 1650 लोगों का साक्षात्कार हुआ था.
परीक्षा के टाॅपर सुशांत कुमार चंचल को 1020 अंक की कुल परीक्षा में 727 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. वे लिखित परीक्षा के भी टॉपर रहे थे. दूसरे स्थान पर रहे आमिर अहमद को 714 अंक और तीसरे स्थान पर रही श्रेया कश्यप को 710 अंक मिले हैं. कुल 642 परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट निकला है. सुशांत मधुबनी जिले के रहने वाले हैं. घोघरडीहा नगर पंचायत के वार्ड 9 निवासी फूल कुमार झा और विशेखा देवी के पुत्र सुशांत कुमार चंचल ने मैट्रिक परीक्षा संत पॉल स्कूल समस्तीपुर से पास की थी
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]