5000 करोड़ की सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया नीतीश ने; बिहार के किसी भी हिस्से से राजधानी 4 घंटे में पहुंचने का लक्ष्य
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के अंतगर्त ग्रामीणों पथों के शत-प्रतिशत नवीकरण एंव अनुरक्षण की योजनाओं का शिलान्यास किया. कुल 5254.08 करोड़ की लागत से कई सड़कों और पुलों का निर्माण किया जाएगा. अपने संबोधन में समय पर योजनाओं को पूरा करने पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह आप ने योजनाओं का शिलान्यास कराया है, उसे उसी तरह समय पर पूरा कीजिए तब मुझे बुलाना सफल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के किसी भी कोने से राजधानी 4 घंटे में पहुंचा जा सके. प्रदेश के कई जिलों से राजधानी पहुंचना अब काफी आसान हो गया है. जहां पहले पटना पहुंचने में लोगों को 10-12 घंटे लगते थे अब 4 से 6 घंटे में राजधानी पहुंच रहे है. हमारा लक्ष्य बचे हुए जिलों को भी राजधानी से जोड़ना है.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के अंतर्गत ग्रामीण पथों के शत-प्रतिशत सतत् नवीकरण एवं अनुरक्षण की योजनाओं का शुभारंभ तथा 5254.08 करोड़ रू0 के पथों एवं पुलों का शिलान्यास, कार्यारम्भ एवं उद्घाटन करते हुए।https://t.co/8CWeQdI8JV pic.twitter.com/0uhcXhG5DD
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 9, 2019
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियरों को विशेष रुप से नसीहत देते हुए कहा कि आप लोगो के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए अपने कर्तव्यों को अच्छे से निभाइए। ऐसा नही की सड़क टूट जाये और मेरे फोन करने पर उसे बनाया जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं खुद इंजिनियरिंग का छात्र रहा हूं. मुझे पता है कि निर्माण में किस बात का ध्यान रखने से वह अच्छा होता है. नीतीश कुमार ने कहा कि सड़कों की मॉनिटरिंग चीफ इंजीनियर के स्तर तक की जाए. सड़क बनाने के लिए हमे कहीं से भी कर्ज लेने की जरूरत पड़ेगी तो हम लेंगे।
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]