पाकिस्तान ने हाफ़िज़ सईद के जमात उद दावा पर प्रतिबन्ध लगाया
पुलवामा हमले के बाद से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान बैक फूट पर है. उस पर लगातार अंतर्राष्ट्रीय दबाब बढ़ रहा है कि अपनी जमीन पर पनप रहे आतंकवाद के जहर को नियंत्रित करे. इस अंतर्राष्ट्रीय दबाब में झुककर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने मंगलवार को आतंकवाद रोधी अधिनियम 1997 के तहत मुंबई आतंकी हमले के सरगना हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और इसके सहायक संगठन फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Hafiz Saeed’s Jama’at-ud-Da’wah and its subsidiary Falah-e-Insaniat Foundation banned under Anti Terrorism Act 1997 by Pakistan’s Interior Ministry. (file pic) pic.twitter.com/DepWq2ohrT
— ANI (@ANI) March 5, 2019
अभी तक पाकिस्तान ने इन दोनों आतंकी संगठनों को केवल निगरानी सूची में रखा था. इन संगठनों को जनवरी 2017 में निगरानी सूची में डाला गया था.
Hafiz Saeed’s Jama’at-ud-Da’wah and its subsidiary Falah-e-Insaniat Foundation banned under Anti Terrorism Act 1997 by Pakistan’s Interior Ministry. pic.twitter.com/GhzSTgOWM1
— ANI (@ANI) March 5, 2019
इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से प्रतिबंधित संगठनों की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने यूएनएससी अधिनियम, 1948 के तहत यूएनएससी (धन-संपत्ति पर रोक और जब्ती) आदेश, 2019 जारी किया है. इसका उद्देश्य आतंकवादी घोषित व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ सुरक्षा परिषद प्रतिबंधों को लागू करने की प्रक्रिया सुचारू बनाना है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]