अनलॉक 5 : सिनेमा हॉल 15 अक्टूबर से खुलेंगे, 50 फीसदी क्षमता के साथ
केंद्र सरकार ने 30 सितम्बर को अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है.. अनलॉक 5 की शुरुआत वृहस्पतिवार 1 अक्तूबर से होगी. जारी दिशानिर्देशों के तहत केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है.
इसके अलावा गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने स्तर पर फैसला करेंगी. कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के खोलने को लेकर विद्यार्थियों के अभिभावकों सहमति जरुरी होगी.
Cinemas/ theatres/ multiplexes will be permitted to open with up to 50% of their seating capacity, for which, SOP will be issued by I&B Ministry: Government of India https://t.co/1bLAo4NRmE
— ANI (@ANI) September 30, 2020
इससे पहले, सरकार ने 1 सितंबर को शुरू हुए अनलॉक 4 में मार्च महीने से लगे लॉकडाउन के बाद पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी. विशेष गाइडलाइंस के बाद 7 सितंबर से मेट्रो की सेवाओं को शुरू कर दिया गया था. वहीं, कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया था. 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति भी दी गई थी.
ज्ञात हो कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51 लाख 87 हजार 825 हो गई है. इससे स्वस्थ होने की दर 83.33 फीसदी पर पहुंच गई है.
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 97 हजार 497 हो गई है.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]