बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां तैयार अपने स्टार प्रचारकों के लिस्ट के साथ
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा कर दी है. इस निश्चय पत्र के जरिए जदयू ने साफ़ कर दिया है कि पार्टी आगे बिहार में विकास को लेकर कैसे आगे बढ़ेगी. इससे पहले भी पार्टी ने 2015 के चुनाव में सात निश्चय की घोषणा की थी और उसी के तर्ज पर इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जदयू ने सात निश्चय पार्ट 2 का एलान कर दिया.
सात निश्चय भाग-2 में इन मुद्दों पर होगा कार्य
1. युवा शक्ति- बिहार की प्रगती
2. सशक्त महिला-सक्षम महिला
3. हर खेत तक सिंचाई का पानी
4. स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव
5. स्वच्छ शहर-विकसित शहर
6.सुलभ सम्पर्कता
7. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा
लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। आप सभी को धन्यवाद कि मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से 7 निश्चय भाग-2 को क्रियान्वित कर हम राज्य को विकास की और ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे। pic.twitter.com/3LgTf07VMS
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 11, 2020
राजधानी पटना में जेडीयू मुख्यालय में नए होर्डिंग लगाए गए हैं. इन होर्डिंगों पर लिखा है, ‘नीतीश सबके हैं’, ‘तरक्की दिखती है’. जदयू और भाजपा ने चुनाव प्रचार का ब्लू प्रिंट बना लिया है. जदयू नेता का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की एक साथ रैली की तैयारी पूरी हो चुकी हो चुकी है. जल्द ही इसका भी ऐलान कर दिया जाएगा कि दोनों नेता कहां-कहां एक साथ मंच साझा करेंगे.
चुनाव आयोग ने कोविड को देखते हुए राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों की संख्या कम कर दी है. आयोग ने मान्यता प्राप्त दलों को 40 की जगह 30 और गैर मान्यता प्राप्त दलों को 20 की जगह 15 स्टार प्रचारकों को ही अनुमति दी है, लेकिन इसके लिए सूची जमा करने की अवधि बढ़ा दी है. पहले अधिसूचना के सात दिन के अंदर सूची देनी थी अब यह दस दिन कर दी गई है। प्रचार शुरू करने के 48 घंटे पहले प्रशासन को सूचना देनी होगी.
महागठबंधन छोड़कर एनडीए का दामन थामने वाले जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने 15 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी की तरफ से उनके प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि हमारे 15 स्टार प्रचारकों के नाम चुनाव आयोग को भेजे गये हैं.
बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा उतरेंगी. वह अपनी मां और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी व भाई तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित 30 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बिहार विस चुनाव के पहले चरण के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा, मनमोहन सिंह, मीराकुमार, गुलाम नबी आजाद, सचिन पायलट और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज शामिल हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जगह नहीं दी गई है. सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण इस बार बड़ी रैली का आयोजन नहीं होगा.
इसे देखते हुए राहुल गांधी की रैली सीमित संख्या में होगी. हर चरण में राहुल गांधी की दो रैली प्रस्तावित है. यानि राहुल गांधी बिहार में 6 रैली को संबोधित कर सकते हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी 3-4 जनसभा को संबोधित करेंगी. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सिर्फ वर्चूअल रैली को संबोधित करेंगी.
[jetpack_subscription_form title="Subscribe to Marginalised.in" subscribe_text=" Enter your email address to subscribe and receive notifications of Latest news updates by email."]